सीएम शिवराज की अपील: हर दल के प्रतिनिधि एक हो जाएं, सभी लोग दल और धर्म से ऊपर उठकर हर घर तिरंगा फहराएं
भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज सभी ग्राम, जनपद और जिला पंचायतों के जनप्रतिनिधियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। सभी से एकजुट होकर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने को कहा। सभी दलों के जीते और हारे प्रतिनिधियों से एकजुट होकर जाति धर्म से ऊपर उठकर हर घर तिरंगा फहराने की अपील की। प्रदेश के 1 करोड़ 51 लाख घरों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जाएगा।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आपकी जनपद, जिला पंचायत के हर गांव के हर घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराना है। यह आजादी कोई चांदी की तस्तरी में रख कर भेंट नहीं की गई, क्रांतिकारियों ने शहादत दी है खून की आखिरी बूंद तक दे दी, हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर चढ़ गए थे। त्याग, तपस्या और बलिदान के बाद भारत को आजादी मिली थी, और अब आजादी के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं
मांग कर नहीं, मेहनत की कमाई से खरीदें राष्ट्रध्वजः सीएम
सीएम शिवराज ने लोगों से आह्वान किया कि राष्ट्रीय ध्वज मांग कर नहीं, अपनी मेहनत की कमाई से क्रय करके लगाएं। देश की शान है तिरंगा, हमारा गौरव है राष्ट्रीय ध्वज। हम सब अपने खून-पसीने की कमाई से तिरंगा क्रय करेंगे और अपने घर पर शान से तिरंगा फहराएंगे।