विजयादशमी पर सीएम शिवराज की अपील: भगवान श्रीराम की शिक्षाओं को लोग आत्मसात कर जीवन को सफल बनाएं
भोपाल। देशभर में आज बुराई पर अच्छाई की जीत और असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयादशमी बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। मध्यप्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज ने अपने निवास पर पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। सीएम ने लोगों से श्री राम के शिक्षा पाठ को आत्मसात कर अपने जीवन को सार्थक बनाने की अपील की।
विजयदशमी के मौके पर सीएम हाउस में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह के साथ पूजन हवन किया। इस दौरान उन्होंने शस्त्र और वाहनों का भी पूजन किया। उन्होंने असत्य पर सत्य, बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक दशहरा वर्ष की प्रदेशवासियों को बधाई दी। साथ ही प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान सीएम कार्यालय का सुरक्षा स्टाफ सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे। सीएम ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया कि विजयादशमी की सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं। बुराई पर अच्छाई की विजय के इस पावन पर्व पर भगवान श्रीराम की शिक्षाओं को आत्मसात कर जीवन को सार्थक बनायें। आइये, क्रोध, लोभ, अहंकार रूपी रावणों का नाश कर नये भारत के नवनिर्माण का संकल्प लें।