सुकेश चंद्रशेखर की एक और चिट्ठी वायरल, केजरीवाल पर लगाया 50 करोड़ रूपए लेने का आरोप

दिल्ली। तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर की एक और चिट्ठी सामने आई है। चिट्ठी में सुकेश चंद्र शेखर ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उनके करीबी सत्येंद्र जैन को लेकर कई दावे किए हैं। चिट्ठी में चंद्रशेखर ने लिखा है कि अगर मैं सबसे बड़ा ठग हूं तो मुझसे इतनी बड़ी रकम लेकर राज्यसभा सीट देने का ऑफर क्यों दिया गया।
बताया जा रहा है कि सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को संबोधित करते हुए एक और नई चिट्ठी लिखी है जिसमें उसने सवालिया लहजे में कहा है कि अगर मैं देश का सबसे बड़ा ठग हूं तो आपने मेरे जैसे ठग को राज्यसभा सीट का ऑफर देकर 50 करोड रुपए क्यों लिए। साथ ही यह भी बताया कि वर्ष 2016 में मेरे द्वारा कैलाश गहलोत के असोला स्थित फॉर्म हाउस पर आयोजित डिनर पार्टी में अरविंद केजरीवाल शामिल हुए थे और उन्होंने वहां ही पैसे लिए थे। सुकेश चंद्रशेखर का यह भी आरोप है कि केजरीवाल ने मुझसे अपने और करीबियों को पार्टी से जोड़कर 500 करोड़ रुपए जुटाने के लिए कहा था और इसके बदले मुझे पार्टी में कर्नाटक में बड़ा पद भी ऑफर किया जा रहा था। सुकेश ने आरोप लगाया है कि पैसे के लेन-देन की बात अरविंद केजरीवाल ने वर्ष 2017 में सत्येंद्र जैन के काले रंग के आईफोन से की थी।

मनमाना चुनाव चिन्ह दिलाने के नाम पर ऐंठी थी रकम
मूलत: बेंगलुरु निवासी सुकेश चंद्रशेखर को वर्ष 2017 में चुनाव आयोग ने रिश्वत मामले में एक होटल से गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल की सलाखों में पहुंचाया था। आरोप है कि इसने एक राजनीतिक दल को मनमाना चुनाव चिन्ह दिलाने के नाम पर 50 करोड रुपए में डील की थी। साथ ही इस पर फोर्टिस प्रमोटर शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति एस सिंह को कॉल कर खुद को कानून मंत्रालय का अधिकारी बताते हुए शिविंदर को जेल से छुड़ाने के लिए 200 करोड रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप है। इससे पहले 17 साल की उम्र में क्राइम ब्रांच ने सुकेश चंद्रशेखर को ठगी के मामले में गिरफ्तार किया था।
