यूथ महापंचायत में सीएम शिवराज का ऐलान: BHOPAL में स्थापित होगी चंद्रशेखर आजाद की भव्य प्रतिमा
भोपाल। शहीद चंद्रशेखर आजाद की 116वीं जयंती पर Bhopal में यूथ महापंचायत का आयोजन किया गया। यहां सीएम ने युवाओं को याद दिलाया कि किस प्रकार क्रांतिकारियों ने अपनी जान का बलिदान देकर देश को अंग्रेजों से आजाद कराया था। युवाओं को बताया कि क्रांतिकारी फांसी पर चढते समय भी यही कहते थे कि उनका जन्म फिर से भारत की भूमि पर ही हो। सीएम ने युवाओं के हित में कई घोषणाएं करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में युवा सलाहकार परिषद का गठन होगा।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं को शहीद चंद्रशेखर आजाद का जीवन परिचय बताते हुए कहा कि 14 वर्ष के उस बालक ने भारत माता की जय, वंदे मातरम कहा था। उस समय अंग्रेजों के राज में भारत माता की जय बोलना अपराध था, वंदे मातरम उदघोष किया नहीं जा सकता थ। लेकिन भारत माता के पैरों से परतंत्रता की बेड़ियां काटने के लिए, अपने कुछ किशोर साथियों को लेकर वह निकल पड़े, रास्ते मे उन्हेः पकड़ लिया गया। मजिस्ट्रेट ने नाम पूछा तो लडके ने अपना नाम आजाद, पिता का नाम स्वाधीनता और घर का पता जेलखाना बताया था। उनको 15 बेत मारने की सजा सुनाई गई। जैसे ही उनकी पीठ पर बेत पडता वह और तेजी से नारे लगाते रहे। सीएम ने यूथ महापंचायत में युवाओं से नीति बनाने और क्रियान्वयन में सहयोग करने की बात कही।
शिवराज सरकार स्थापित करेगी चंद्रशेखर आजाद की भव्य प्रतिमा
सीएम शिवराज ने बताया कि आज मेरे मन में यही संकल्प पैदा हुआ है कि भोपाल में एक उचित स्थान देकर शहीद चंद्रशेखर आजाद की भव्य प्रतिमा यहां लगाई जाए, जो देशभक्ति की प्रेरणा देगी। युवा उनके जन्मभूमि की धरती की माटी लेकर आए हैं अभी तो हम शौर्य स्मारक में स्थापित करेंगे लेकिन बाद में चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा जब लगेगी तब उसका आधार बनाने में इस माटी का उपयोग किया जाएगा।