मंडला में सीएम शिवराज का ऐलान: युवाओं को जोड़ेंगे स्वरोजगार से
जबलपुर। मंडला के बिछिया में चुनावी जनसभा को संबोधित करने गए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने युवाओं में नया जोश भरा। मुख्यमंत्री ने कहा सभी लोगों को तो सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती लेकिन स्वरोजगार योजना के तहत सभी को रोजगार के अवसर मिले हम इसका प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी क्रांति योजना के माध्यम से खुद का व्यापार करने वाले युवाओं के 50 लाख तक के लोन की गारंटी शिवराज मामा लेगा, साथ ही ब्याज पर सब्सिडी भी देंगे। बताया जा रहा है कि प्रदेश में हर माह 2 से ढाई लाख लोग स्वरोजगार से जुड़ रहे हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंडला की जनता को भरोसा दिलाया कि आगामी चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी जीतते ही पूरी गंभीरता के साथ मंडला में सारे विकास कार्य होंगे। उन्होंने बताया कि विकास के कार्य केवल बीजेपी सरकार कर सकती है क्योंकि कांग्रेस की न केंद्र में सरकार है और न प्रदेश में। कांग्रेस देश भर में टूटती जा रही है, राहुल गांधी पैदल घूम रहे हैं भारत जोड़ो यात्रा के नाम पर और लोग कांग्रेस छोड़ छोड़कर भाग रहे हैं। उन्होंने युवाओं से कहा कि इसी महीने 1 लाख सरकारी भर्तियां प्रारंभ हो जाएगी उसका पूरा शेड्यूल हमने बना लिया है। पीएससी की भर्ती भी जो उच्च न्यायालय के कुछ फैसलों के कारण रुकी हुई थी उसका भी समाधान निकाल लिया गया है।