दिल्ली की आबकारी नीति पर अन्ना हजारे ने लिखा केजरीवाल को पत्र, “आपकी कथनी और करनी में फर्क है”
दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को मंगलवार दोपहर समाज सुधारक और भ्रष्टाचार विरोधी अन्ना हजारे ने पत्र लिखा है। अन्ना हजारे ने पत्र लिखकर दिल्ली की आबकारी नीति का विरोध किया है। अन्ना हजारे ने अरविंद केजरीवाल के सीएम बनने के बाद पहली बार पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा कि हमें आशा थी कि आप महाराष्ट्र की तरह आबकारी नीति बनाएंगे लेकिन आपने तो शराब के सेवन को और अधिक बढ़ावा देने वाली नीति बना दी।
अन्ना हजारे ने पत्र में लिखा सरकार चाहे किसी भी पार्टी की हो लेकिन उसे जनहित के काम करना चाहिए। लेकिन दुर्भाग्य से अरविंद केजरीवाल की सरकार में ऐसा नहीं हो रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक ऐतिहासिक आंदोलन को नुकसान करके पार्टी बनाई और अब गलत रास्ते पर चल रहे हैं। अरविंद केजरीवाल पर सत्ता के नशे में डूबे होने की बात कही है। साथ ही उन्होंने अरविंद केजरीवाल को 18 सितंबर 2012 को हुई टीम अन्ना की बैठक को याद दिलाते हुए कहा कि शायद आप भूल गए की राजनीतिक दल बनाना हमारे आंदोलन का इरादा नहीं था। अन्ना हजारे ने तो यहां तक लिख दिया कि अरविंद केजरीवाल आपने अपनी पुस्तक स्वराज में बड़ी-बड़ी बातें लिखी, उसकी प्रस्तावना आपने मुझसे लिखवाई थी लेकिन उसमें अमल नहीं किया।
लिखी थी केजरीवाल की किताब की प्रस्तावना
उन्होंने कहा, ‘राजनीति में
AAP भी दूसरी पार्टियों की तरह- अन्ना
अन्ना