अमित शाह ने किया 54 फिट ऊंची हनुमान प्रतिमा का अनावरण
देशभर में आज हनुमान जयंती का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के बोटाद जिले के सलंगपुर मंदिर में भगवान हनुमान की 54 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। इसके अलावा अमित शाह ने सलंगपुर हनुमान मंदिर में श्री कष्टभंजनदेव भोजनालय का उद्घाटन किया।
अहमदाबाद से करीब 150 किमी दूर सलंगपुर हनुमान मंदिर परिसर में कष्टभंजन हनुमान जी की 54 फीट ऊंची प्रतिमा बनी है। जानकारी के अनुसार पंचधातु से बनी 30 हजार किलो वजन की इस प्रतिमा को 7 किमी की दूरी से देखा जा सकता है। इसके अलावा इस प्रतिमा की लागत 6 करोड़ रुपये है. कष्टभंजन हनुमान मंदिर की स्थापना विक्रम संवत 1905 में हुई थी। साथ ही इसका निर्माण सद्गुरु गोपालानंद स्वामी ने करवाया था। गुजरात के बोटाद जिले के सलंगपुर में बने कष्टभंजन हनुमान को यहां हनुमान दादा के नाम से पुकारा जाता है।