एमपी को हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई की सौगात देने भोपाल पहुंचे अमित शाह, सीएम शिवराज ने किया स्वागत

भोपाल। आज का दिन मध्य प्रदेश के लिए सबसे ऐतिहासिक दिन कहा जा रहा है। आज मध्य प्रदेश सरकार वह काम करने जा रही है जो काम करने का साहस पिछली कांग्रेस की सरकारें नहीं दिखा सकी थीं। मध्य प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में शुरू करवाने का शुभारंभ करने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल पहुंच गए हैं। स्टेट हैंगर पर सीएम शिवराज समेत बीजेपी के तमाम दिग्गज नेताओं ने पीएम मोदी का स्वागत कर प्रदेश को ये ऐतिहासिक सौगात देने के लिए आभार जताया।

अमित शाह स्टेट हैंगर से सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ सीधे लाल परेड ग्राउंड स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचे। यहां अमित शाह ने मध्य प्रदेश के तमाम मंत्रियों से मुलाकात की। अमित शाह अब सीधे कार्यक्रम के मंच पर जा रहे हैं यहां वहां जनता को संबोधित कर हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई के लिए तैयार की गई तीन पुस्तकों का विमोचन करेंगे। साथ ही वह यहां जनता को संबोधित कर हिंदी की गौरव गाथा के बारे में बताएंगे। इसके बाद वह लाल परेड ग्राउंड में लगी प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे और दोपहर करीब 2 बजे विशेष विमान से ग्वालियर के लिए रवाना होंगे। ग्वालियर में अमित शाह राजमाता विजया राजे सिंधिया के नाम पर बने नए एयरपोर्ट टर्मिनल का शिलान्यास करेंगे और मेला ग्राउंड मे जनसभा को संबोधित करेंगे।