टाइगर स्टेट के बाद अब चीता स्टेट बनेगा एमपी, बढ़ेंगे पर्यटन और रोजगार के अवसर: सीएम
भोपाल। देशभर में इन दिनों नामीबिया से भारत लाए जा रहे 8 चीते चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। राजनेता और जनता देश से विलुप्त हो चुके चीतों की फिर से वापसी को पर्यटन और रोजगार के नए अवसरों से भी जोड़कर देख रहे हैं। बताया जा रहा है कि कूनो नेशनल पार्क में चीतों को लाए जाने की शुरुआत के बाद से ही बड़े-बड़े व्यवसायियों का श्योपुर की ओर रुख बढ़ गया है। इस पर सीएम शिवराज ने बताया कि यह बात भी सामने आ रही है कि श्योपुर में निवेशकों के बढ़ रहे रुझान से जमीनों की कीमतों में काफी उछाल आया है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं मध्यप्रदेश का सौभाग्य मानता हूं कि हम टाइगर स्टेट तो थे ही, तेंदुआ स्टेट भी हैं, अब मध्यप्रदेश चीता स्टेट भी होने वाला है। हमने 20 साल पहले कूनो को इस उद्देश्य से तैयार किया था कि वहां वाइल्ड लाइफ पनपेगी और कई गांव हटाए थे ताकि सुरक्षित सेंचुरी बने, चीते आएं और बाकी तरह की वाइल्ड एनिमल भी वहां रहे। अब वह सपना साकार हो रहा है, संकल्प पूरा हो रहा है। नामीबिया से चीते आ रहें है उसके बाद दक्षिण अफ्रीका से भी चीते आयेंगे।
चीते आना एक असाधारण घटना है: सीएम
सीएम शिवराज ने कहा चीतों का आना एक असाधारण घटना इसलिए कह रहा हूं कि सन् 1952 के आस -पास हमारे देश में चीतों का अस्तित्व समाप्त हो गया था। अब दूसरे महाद्वीप से चीते लाकर उनको यहां पुनर्स्थापित कर रहे हैं। शायद यह इस सदी की सबसे बड़ी घटना है कि दूसरा महाद्वीप से चीतों को लाकर हम बसाएंगे। कोशिश यह करेंगे की चीते का परिवार बढ़ता रहे। चीता आना, एक विलुप्त होती हुई प्रजाति को फिर से पुनर्स्थापित करने का काम तो है ही लेकिन यह पर्यावरण का संतुलन भी बनाएंगे, वाइल्ड लाइफ समृद्ध होगी।
चीते आने से रोजगार के बढेंगे अवसर
बताया जा रहा है कि कूनो नेशनल पार्क में चीते लाए जाने से श्योपुर जिले और उसके आस -पास रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। चीते अभी पहुंचे नहीं हैं लेकिन जमीन की कीमतें कई गुना बढ़ गई हैं। होटल, रिसॉर्ट, गाडियां लगेंगी छोटे मोटे काम धंधे चालू होंगे और लोगों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।