इस नीति के बाद एक यूनिवर्सिटी के छात्र पोर्टेबलिटी करके दूसरी यूनिवर्सिटी में पढ़ पाएंगे!

अब देश के किसी भी विश्वविद्यालय और कॉलेज के छात्र किसी भी अन्य उच्च शिक्षण संस्थान में जाकर पढ़ाई, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, शोध से लेकर खेल मैदान का प्रयोग कर सकेंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने किसी भी विश्वविद्यालय, कॉलेज और उच्च शिक्षण संस्थान को दूसरे संसाधनों के साथ संसाधन साझा करने की योजना तैयार की है।
सरकार द्वारा राज्यों के संस्थाओं से बातचीत चल रही हैं। केंद्र सरकार इस तरह की व्यवस्था तैयार करने जा रहे हैं यह नीति शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन ला सकती है। बस संस्थान इस नीति के लिए तैयार हो इस नीति से छात्रों को होगा बड़ा फायदा।