सीएम की फटकार के बाद डकैत गुड्डा गुर्जर गैंग पर पुलिस की सख्ती, जेसीबी से कराया मकान जमींदोज
मुरैना। सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुरैना के कुख्यात डकैत गुड्डा गुर्जर का आतंक समाप्त करने के सख्त निर्देश देने के बाद अब पुलिस महकमा एक्शन में आ गया है। सीएम के निर्देश पर मुरैना और श्योपुर जिले की पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर गुड्डा गुर्जर गैंग के सदस्य का मकान जमींदोज कर दिया। अब पुलिस टीम डकैत गुड्डा गुर्जर की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह सर्च ऑपरेशन चला रही है।
ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले 65 हजार रूपए के इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर ने मुरैना के चांचुल गांव को खाली करने का ग्रामीणों को फरमान सुनाया था। साथ ही उसने अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर वन विभाग की 300 बीघा जमीन पर कब्जा कर रखा था। मामले में सीएम शिवराज ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर एडीजी राजेश चावला, मुरैना कलेक्टर, एसपी को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद एडीजी राजेश चावला ने पहाड़गढ़ पहुंचकर मुरैना और श्योपुर एसपी के साथ बॉर्डर पर ही बैठक की और गुड्डा गुर्जर का सफाया करने के लिए जॉइंट ऑपरेशन चलाने के निर्देश दिए। मामले में एसपी आशुतोष बागरी ने तत्काल एक्शन लेते हुए गुड्डा गुर्जर गैंग के सदस्य कल्याण उर्फ करुआ गुर्जर का लोहागढ़ स्थित मकान जमींदोज करवा दिया।