सीएम शिवराज की नाराजगी के बाद नपे इंदौर क्राइम ब्रांच के वसूली बाज टीआई
भोपाल। शनिवार को मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान इंदौर क्राइम ब्रांच के टीआई पर सीएम शिवराज की नाराजगी के चलते अब निलंबन की कार्रवाई हुई है। सीएम ने सख्त लहजे में डीजीपी से कहा था कि करप्शन के मामले में जीरो टॉलरेंस रहे। उन्होंने डीजीपी समेत तमाम पुलिस अधिकारियों से कहा था कि क्राइम ब्रांच के टीआई द्वारा गदर करने और अवैध वसूली करने की शिकायत मिल रही है ऐसा करने की इजाजत किसी भी अधिकारी को नहीं है।
सीएम शिवराज की नाराजगी के बाद रविवार को क्राइम ब्रांच थाना टीआई धनेंद्र सिंह भदौरिया को निलंबित कर दिया गया है। भदौरिया पर अपने प्रभाव का बेजा इस्तेमाल कर अवैध वसूली के आरोपों की शिकायत सीएम शिवराज को मिली थी। अधिकांश समय ग्वालियर चंबल रेंज में पदस्थ धनेंद्र सिंह भदोरिया का विवादों से गहरा नाता रहा है। बताया जाता है कि क्राइम ब्रांच टीआई रहते हुए उन्होंने अपने सीनियर अफसरों को बगैर जानकारी दिए शहर के कई बड़े कारोबारियों और साफ छवि के लोगों पर बिना स्पष्ट साक्ष्यों के केवल आवेदन पर ही एफआईआर दर्ज कर ली थी। धनेंद्र भदौरिया पर अब तक 7 डीई, 2 क्रिमिनल केस और एक बर्खास्तगी की कार्रवाई भी हो चुकी है। वहीं यह बात भी निकल कर सामने आ रही है कि भदौरिया ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के जन्मदिन पर उनके साथ अपनी वर्दी पहने की एक फोटो का पोस्टर बनाकर बधाई संदेश कई सोशल मीडिया ग्रुप पर डाला था। मामले की शिकायत के बाद धनेंद्र सिंह भदौरिया को लाइन अटैच कर दिया गया था।