स्वच्छता के बाद अब इंदौर को यातायात व्यवस्था में नंबर-1 बनाएंगे: पुष्यमित्र भार्गव

भोपाल। इंदौर नगरीय निकाय चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद नवनिर्वाचित महापौर पुष्यमित्र भार्गव पहली बार भोपाल पहुंचे। पुष्यमित्र भार्गव ने इंदौर को स्वच्छता के बाद अब यातायात व्यवस्था में नंबर वन बनाने की बात कही। उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मुलाकात की।
पुष्यमित्र भार्गव ने कहा इंदौर सीएम शिवराज सिंह चौहान के सपनों का शहर है, मैं प्रयास करूंगा कि इंदौर को हम ऐसा मॉडल बनाएं जो पूरे देश का प्रतिनिधित्व करे। बीजेपी के संगठन कौशल के बल पर ही पूरे प्रदेश में बीजेपी की जीत हुई है। इंदौर भारत के भविष्य का शहर है। इंदौर में हर घर तक नल से स्वच्छ जल पहुंचाएं यह हमारी प्राथमिकता रहेगी।