आखिर कमलनाथ इंदौर कांग्रेस अध्यक्ष क्यो नही बना पा रहे? भेजा दिल्ली नाम

मप्र- पीसीसी चीफ कमलनाथ कांग्रेस कई जिलों में शहर अध्यक्ष ही तय नहीं कर पा रहे है। प्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर के नगर अध्यक्ष पद की कुर्सी खाली है,जबकि चुनावी साल मेें मंडल से लेकर बूथ स्तर तक तैयारियां करना होती है। तीन माह पहले 23 जनवरी को अरविंद बागड़ी को अध्यक्ष बनाया गया था, लेकिन उनका विरोध होने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इंदौर अध्यक्ष पद होल्ड पर रख दिया। अभी तक इस पद नियुकि्त नहीं हुई,जबकि कुर्सी की चाह रखने वाले दावेदार इंदौर से लेकर दिल्ली तक गोटे जमा चुके है। प्रदेश के नेताअेां का कहना है कि उन्होंने नाम अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को भेज दिया है। नाम की घोषणा वहीं से होना हैै।
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और कमलनाथ के खास सिपहसालार पूर्व मंत्री सचिन वर्मा ने दोनों नेताओं की पसंद के कारण अब तक इंदौर शहर अध्यक्ष की घोषणा कमलनाथ नहीं कर पाए हैं आम चुनाव से पहले गुटबाजी ना बड़े इसको देखते हुए कमलनाथ नहीं चाहते कि उनका नाम खराब हो इसलिए उन्होंने यह केंद्र दिल्ली कांग्रेस के पाले में डाल दी है अब देखते हैं दिल्ली कांग्रेस मध्य प्रदेश के स्तर से शहर का अध्यक्ष बना पाती है या नहीं?