आखिर क्यों नहीं की कमलनाथ ने विघ्नहर्ता गणेश की पूजा: नरोत्तम मिश्रा

भोपाल। गणेश उत्सव में जहां एक ओर सभी नेता और जनता घर-घर गणेश प्रतिमा विराज रहे हैं। वहीं दूसरी ओर गणेश उत्सव से कमलनाथ ने दूरी बना ली है। पिछले 24 घंटे में कमलनाथ की एक भी तस्वीर सामने नहीं आई जिसमें वह गणेश जी की पूजा करते दिख रहे हो। बीजेपी नेताओं का कहना है कि कमलनाथ सिर्फ हिंदू होने का दिखावा करते हैं।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कल जब पीसीसी में गणेश जी की प्रतिमा विराजित की जा रही थी तब वहां कमलनाथ समेत एक भी कांग्रेस के दिग्गज नेता नहीं दिखे। बाल गंगाधर तिलक ने गणेश पंडाल लगाने और गणेश प्रतिमा विराजित करना शुरू किया था और उन्हीं के आदर्शों पर चलने वाली कांग्रेस पार्टी में कांग्रेस के दिग्गज नेता ही विघ्नहर्ता गणेश जी की आरती में नहीं दिख रहे थे मैं गलत मानता हूं। उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेताओं पर कट्टर हिंदू होने का दिखावा करने का आरोप लगाया।