आखिर क्यों BIG-B को मांगनी पड़ी प्रभास के फैंस से माफी ? कहा ‘मेरा कत्लेआम मत करना’…
![](https://kabootarbaba.com/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2024-06-24-at-6.10.10-PM.jpeg)
कल्कि 2898 एडी की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है ऐसे में फिल्म के प्रमोशन जोरों शोरों से चल रहा है। अमिताभ बच्चन फिल्म में अश्वत्थामा का किरदार निभा रहे लेकिन इस बीच कुछ ऐसा हुआ है कि बिग बी ने प्रभास के फैन्स से हाथ जोड़कर माफी मांगी है। अब फिल्म के निर्माता वैजयंती मूवी के एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक इंटरव्यू सामने आया उसमे में बिग बी प्रभास के फैन्स से माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं और कहते हैं ‘मेरा कत्लेआम मत करना’
क्यों मांगी माफी :
फिल्म की कास्ट इन दिनों प्रमोशन में लगी हुई है। इसी दौरान अमिताभ बच्चन ने हाथ जोड़कर प्रभास के फैंस से माफी मांगी इसके साथ ही बिग बी ने मजाकिया अंदाज में ये भी बाताया कि कैसे उन्हें कल्कि 2898 एडी मिली। आगे बताते है कि ‘जब नाग अश्विन मुझसे इस बारे में बात करने आये तो वह सिर्फ एक तस्वीर लेकर आए थे। एक सीन जिसमें दिखाया गया था कि मेरा किरदार कैसा दिखने वाला है और प्रभास कैसा दिखने वाला है। मैं एक बहुत बड़ा आदमी था जो ‘द’ प्रभास को धक्का दे रहा था। इसके बाद बिग बी प्रभास के फैंस से कहते हैं कि – ‘मैं हाथ जोड़कर माफी मांग रहा हूं। मैं जो करता हूं उसे देखने के बाद मेरा कत्लेआम मत करना। अब बिग बी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। और लोग बिग बी का मजाकिया अंदाज खूब पसंद कर रहे हैं।
फिल्म कब रिलीज होगी ?
फिल्म का बजट 600 Cr रुपए बताया जा रहा हैं फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी कल्कि का थीम म्यूजिक आज रिलीज किया जाएगा. हालांकि फिल्म के सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स मोटी कीमत में बिके हैं। अब देखना यह है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है। और दर्शकों को कितना लुभाती हैं।
फिल्म को कास्टिंग
फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में प्रभास ,अमिताभ बच्चन ,कमल हासन ,दीपिका पादुकोण दिशा पाटनी फिल्म के अन्य कलाकारों में शोभना, सास्वता चटर्जी, ब्रह्मानंदम, पसुपति, अन्ना बेन, हर्षित मालगिरेड्डी और कीर्ति सुरेश शामिल हैं।