आखिर ऐसा क्या हो गया जो सीनियर विधायक आरिफ अकील के विरोध में उतर आए आरिफ मसूद
भोपाल। एमपी वक्फ बोर्ड को लेकर अब कांग्रेस के दो विधायक आमने-सामने आ गए हैं। विधायक आरिफ मसूद ने सीनियर कांग्रेस विधायक आरिफ अकील को वक्फ बोर्ड का सदस्य बनाने का विरोध शुरू कर दिया है। आरिफ मसूद आरोप लगा रहे कि दागदारों को बचाने के लिए सारे दागदार एक हो रहे हैं। लंबे समय बाद वक्फ बोर्ड का चुनाव होने के बाद एक बार फिर पूरी चुनाव प्रक्रिया विवादों से घिर गई है।
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कांग्रेस के ही वरिष्ठ विधायक आरिफ अकील की तरफ इशारा करते हुए कहा कि मुझे किसी व्यक्ति विशेष से आपत्ती नहीं है लेकिन जब मैं भी दावेदार था तो बिना चुनाव प्रक्रिया पूरी करे जिम्मेदारों ने एक व्यक्ति को क्यों वक्फ बोर्ड का सदस्य चुन लिया। हाईकोर्ट के निर्देश पर वक्फ बोर्ड के चुनाव हुए इसमें कैटेगरी वाइज लोगांे को नियुक्त करना था लेकिन उसका पालन नहीं हुआ। आरिफ मसूद ने चुनाव के बीच रिटर्निंग आॅफिसर बदले जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा व्यक्ति को रिटर्निंग आफिसर बना दिया गया जिसके उपर खुद ही कई आरोप लगे हुए हैं। मैं वक्फ बोर्ड का सदस्य बनना चाहता या नहीं यह मेरी व्यक्तिगत निर्णय था लेकिन जब वर्तमान में एक ही समुदाय के दो विधायक मौजूद थे फिर भी निर्वाचन प्रक्रिया गलत तरीके से अपनाते हुए एक ही व्यक्ति को नियुक्त कर दिया गया। इस नियुक्ति के खिलाफ आरिफ मसूद ने पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एमपी वक्फ बोर्ड को पत्र लिखा है।