आखिर डेढ़ घंटे की मुलाकात में ऐसा क्या हो गया कि गहलोत ने कर दिया चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान

दिल्ली। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर चल रही उठापटक अब थमती नजर आ रही है। अशोक गहलोत द्वारा अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की तैयारी करते ही राजस्थान कांग्रेस में सीएम पद को लेकर बगावत का दौर शुरू हो गया था। इसे लेकर सोनिया गांधी काफी नाराज थी। अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ने की बात कही है।

गुरुवार दोपहर सीएम अशोक गहलोत दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात करने पहुंचे। बताया जा रहा है कि उस समय अशोक गहलोत के हाथ में माफीनामा और 3-4 पेज थे। सूत्रों के मुताबिक अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से विगत दिनों राजस्थान में हुए सियासी घटनाक्रम को लेकर माफी मांगी। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ने की बात कही। सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं कांग्रेस का सच्चा सिपाही हूं, राजस्थान में विधायक दल की बैठक के दौरान हुए घटनाक्रम ने सबको हिला कर रख दिया था, सबको लग रहा था कि मैं सीएम पद का लोभी हूं इसलिए मैंने सोनिया गांधी से माफी मांगी है। हमारे यहां हमेशा से यह कहा जाता है कि आलाकमान के लिए एक लाइन में प्रस्ताव पास करवाया जाता है लेकिन मैं सीएम रहते हुए भी प्रस्ताव पास नहीं करवा पाया इस बात का बहुत दुख रहेगा।