Shivraj को लेकर आखिर ऐसा क्या बोल गए कमलनाथ की नरोत्तम मिश्रा ने मांग लिया इस्तीफा
भोपाल। मंगलवार से शुरू हुए मध्य प्रदेश विधानसभा के सत्र को लेकर कमलनाथ के विवादित बयान पर बहस छिड़ गई है। मंगलवार को आगर-मालवा में आयोजित एक कार्यक्रम में कमलनाथ ने मीडिया से कहा था कि विधानसभा में मेरी क्या जरूरत है और वैसे भी मैं विधानसभा में 200 लोगों से मिल सकता हूं लेकिन सीएम शिवराज की बकवास नहीं सुन सकता। वहीं अब इस पूरे मामले में बीजेपी नेता कमलनाथ पर तंज कस रहे हैं कि अगर वह सदन को जरूरी नहीं समझते तो इस्तीफा क्यों नहीं दे देते।
मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अगर कोई विधानसभा का सदस्य ऐसा कहता है कि उसकी सदन में क्या जरूरत है तो मैं समझता हूं कि ऐसा बयान देकर कमलनाथ ने प्रजातंत्र पर ही उंगली उठा दी है। प्रदेश के सर्वोच्च सदन और सदन के नेता के बारे में कमलनाथ की यह राय गलत है। वह अगर किसी के भाषण, वक्तव्य को बकवास कहते हैं तो इससे समझ में आता है कि वह सिर्फ मुंह चलाने में विश्वास रखते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कमलनाथ स्वयं यह मानते हैं कि विधानसभा में उनकी आवश्यकता नहीं है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। कमलनाथ जिस तरह के कटाक्ष और व्यंग्य विधानसभा, लोकतंत्र के मंदिर के बारे में कर रहे हैं तो यह वास्तव में चिंता का विषय है।