आखिर अजीज कुरैशी ने सोनिया गांधी को पत्र में ऐसा क्या लिख दिया कि तेज हो गई कांग्रेसियों की धड़कने
भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद से कांग्रेस में उठापटक का दौर शुरू हो गया है। अब कांग्रेस के दिग्गज नेता और उत्तराखंड, मिजोरम, उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने एक बार फिर कांग्रेसियों के खिलाफ सुर बुलंद कर लिए हैं। उन्होंने मध्यप्रदेश में पंचायत और निकाय चुनाव में कांग्रेस की हार के लिए जिम्मेदार कांग्रेसियों को कांग्रेस से बाहर निकालने की मांग की। सोनिया गांधी और कमलनाथ को संबोधित करते हुए एक पत्र लिखा और कहा कि कांग्रेस ने जिनको राजनीति के शिखर पर बैठने का मौका दिया आज वही कांग्रेस को डुबाने में लगे हुए हैं।
अजीज कुरैशी ने अपने पत्र में लिखा कि कांग्रेस संगठन के पिछले दो चुनावों में इतनी गड़बड़ी, बेईमानी, जालसाजी और कार्यकर्ताओं के साथ धोखाधड़ी की गई ऐसा मैंने पिछले 60 वर्षों में कभी नहीं देखा। उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ साजिश करने वालों और अवसर वादियों का गिरोह एमपी कांग्रेस में बन जाने की बात कही। साथ ही उन्होंने इस ओर भी इशारा किया कि एमपी कांग्रेस में कुछ ऐसे नेता हो गए हैं जो टिकट की लालसा रखते हैं लेकिन न खुद चुनाव जीत सकते हैं और न ही किसी दूसरे उम्मीदवार को चुनाव जिताने की क्षमता रखते हैं। अजीज कुरैशी यहीं पर नहीं रुके उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि उन्हें एमपी कांग्रेस में सिर्फ दो ही बड़े नेता दिखते हैं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जो कांग्रेस संगठन को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं।
संविधान के तहत नहीं बनी प्रत्याशियों की सूची: कुरैशी
अजीज कुरैशी ने एमपी कांग्रेस नेतृत्व और एआईसीसी से मांग की है कि ऐसे तमाम नामों वाली सूची जो कि संगठन चुनाव के लिए बनाई गई है उनमें से निष्क्रिय और कांग्रेस विरोधी काम करने वाले कार्यकर्ताओं और नेताओं को बाहर किया जाए। कुरैशी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मध्य प्रदेश के बड़े नेताओं ने चाटुकारों, अवसर वादियों, दरबारियों को इन सूची से अलग नहीं किया तो वह इसके खिलाफ विद्रोह करेंगे। उन्होंने सूची बनाने में पारदर्शिता रखने की बात कही। विधायकों और नेताओं की परिक्रमा करने वाले फर्जी कांग्रेसियों को पार्टी से बाहर नहीं निकलने पर पीसीसी समेत भोपाल के महत्वपूर्ण स्थानों पर धरना देने और अनशन की बात कही।