आखिर किन कारणों से कमलनाथ भोपाल-इंदौर जैसे बड़े शहरों में जिला अध्यक्ष नही बना पा रहे?
भोपाल-मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी में इन दिनों कुछ भी ठीक जैसा नहीं चल रहा है कभी नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के बयान पीसीसी चीफ कमलनाथ से जुदा होते हैं, तो कभी दिग्विजय सिंह राग अलग ही राजनैतिक दिशा में जाता दिखता हैं।
वैसे तो कांग्रेस पार्टी में महत्वपूर्ण संगठन नियुक्तियां एआईसीसी द्वारा नियुक्ति की जाती है। पर अब तक मध्यप्रदेश में जितनी भी पार्टी में नियुक्तियां मप्र कांग्रेस द्वारा की गई हैं, उनमें कमलनाथ का पल्ला भारी दिखा हैं। पर इस बार मामला उलझ गया हैं बताया जा रहा हैं कि भोपाल,इंदौर जैसे बड़े जिलों में जिला अध्यक्ष अपनी पसंद का कमलनाथ को बनाना भारी पड़ता दिख रहा है। क्योकि दोनों ही जगह पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अपनी पसंद के नेता को कमान सौपना कहते हैं। इंदौर जैसे शहर में कमलनाथ के खास सज्जन वर्मा अपनी पसंद के नेता को कांग्रेस जिला अध्यक्ष बनाना चाहते हैं वहीं दिग्विजय सिंह के खास जीतू पटवारी अपने खास को। इसी तरह भोपाल पर कमलनाथ अपनी पसंद के नेता को कमान सौंपना चाहते हैं वहीं दिग्विजय सिंह पीसी शर्मा की पसंद को तरजीह देना चाहते है खैर इसलिए अब नियुक्तियां AICC द्वारा ही की जाएगी ऐसा कमलनाथ गुट से जुड़े नेताओं का कहना हैं।