अतिवृष्टि वाले क्षेत्रों में एक्टिव मोड में प्रशासन, विदिशा में गर्भवती महिला समेत 200 लोगों को किया गया रेस्क्यू
विदिशा। अतिवृष्टि से कई जिलों में बन रहे बाढ़ के हालात के मद्देनजर जनता की सुरक्षा के लिए सीएम शिवराज एक्टिव मोड पर है। सीएम ने मंगलवार तड़के ही भोपाल, नर्मदापुरम, विदिशा और रायसेन जिले के कलेक्टर्स को फोन कर जनता की जान सुरक्षित रखने के हर संभव प्रयास के निर्देश दिए। सीएम ने विदिशा जिले में नदियों के बढ़ रहे जलस्तर पर चिंता व्यक्त कर लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के जिला प्रशासन को निर्देश दिए थे। विदिशा में एक गर्भवती महिला समेत अब तक 200 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा चुका है।
लगातार हो रही तेज बारिश के चलते सीएम शिवराज के निर्देश पर विदिशा में जिला प्रशासन और होमगार्ड की टीम तैनात कर दी गई है, शाम तक वहां एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच जाएगी। वहां करारिया विदिशा में बेस नदी का जलस्तर बढ़ने से फसी एक गर्भवती महिला को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। अभी विदिशा के ग्राम बर्री, तहसील गुलाबगंज से जिला प्रशासन और होमगार्ड के जवानों ने बेतवा नदी से 6 लोगों को रेस्क्यू किया है। ग्राम बैरागढ़, तहसील लटेरी में टैम नदी से 12 लोगों को, विदिशा शहर के नौलक्खी से बेतवा के जलस्तर बढ़ने से 107 लोगों को रेस्क्यू किया गया। रंगाई विदिशा से 27 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। ग्राम पमारिया, तहसील नटेरन में संजय सागर डैम के कैचमेंट एरिया में पानी आ जाने पर 32 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। बासौदा में पाराशरी नदी से 17 लोगों को रेस्क्यू किया गया। जिला प्रशासन और होमगार्ड के जवानों द्वारा रेस्क्यू किए गए लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है।