अभिनेता श्रेयस तलपड़े ने की भोपाल एयरपोर्ट की तारीफ, बोले: काफी स्वच्छ और सुंदर है एयरपोर्ट

भोपाल। मध्य प्रदेश को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का अवार्ड मिलने के बाद अब तेजी से फिल्म निर्माताओं और अभिनेताओं का रुख मध्य प्रदेश की तरफ बढ़ रहा है। फिल्म की शूटिंग के लिए भोपाल पहुंचे अभिनेता श्रेयस तलपड़े ने भोपाल एयरपोर्ट की स्वच्छता को सराहा और कहा कि यहां मध्य प्रदेश की स्वच्छता मुहिम का असर दिख रहा है। भोपाल के एयरपोर्ट पर करीब 2 घंटे तक अभिनेता श्रेयस तलपड़े ने अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग की।

ओम शांति ओम, वेलकम टू सज्जनपुर, गोलमाल समेत कई फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता श्रेयस तलपड़े शनिवार सुबह भोपाल पहुंचे। उन्होंने भोपाल एयरपोर्ट पर करीब 2 घंटे तक अपनी अपकमिंग फिल्म करतम भुगतन की शूटिंग की। इस फिल्म में श्रेयस तलपडे को भोपाल एयरपोर्ट पर फ्लाइट से आते और बाहर निकलते दिखाया गया है। शूटिंग के दौरान उनकी पूरी टीम भोपाल एयरपोर्ट पर मौजूद रही। मीडिया से बातचीत करते हुए श्रेयस तलपडे ने कहा कि भोपाल एयरपोर्ट काफी स्वच्छ और सुंदर है। उन्होंने मध्य प्रदेश की शूटिंग लोकेशंस और प्रदेश की जनता की तारीफ की। बताया जा रहा है कि फिल्म पर्यटन के क्षेत्र में मध्यप्रदेश में तेजी से इजाफा हो रहा है इससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार के नए-नए अवसर मिलेंगे। साथ ही कई बड़े फिल्म निर्माताओं से भी पर्यटन विभाग का अनुबंध हुआ है। अब आने वाले समय में मध्यप्रदेश में कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग होगी।