राशन वितरण में लापरवाही पर सीएम शिवराज का एक्शनः DSO को किया सस्पेंड, कलेक्टर को दी हिदायत
- राशन वितरण में लापरवाही पर 11 लोगों पर FIR, पैसे की मांग करने वाले 4 कर्मचारियों की सेवा समाप्ति के निर्देश
भोपाल। बुधवार सुबह श्योपुर जिले की समीक्षा बैठक के दौरान सीएम शिवराज का एक बार फिर सख्त रूप देखने को मिला। सीएम ने जिले में राशन वितरण में लापरवाही मिलने पर डीएसओ को तत्काल सस्पेंड करने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने जिले में चल रही योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। इस दौरान सीएम ने कलेक्टर को भी हिदायत दी कि अगर जल जीवन मिशन समेत किसी भी योजना में घटिया काम हुआ तो इसके लिए कलेक्टर जिम्मेदार होंगे। योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए पैसे की मांग करने वाले चार अधिकारी-कर्मचारियों की सेवा समाप्ति के सीएम के निर्देश दिए।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार सुबह 7 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से श्योपुर जिले की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि आज नवरात्रि का तीसरा दिन है मां दुर्गा से प्रार्थना है कि वह हमें शक्ति दें कि हम प्रदेश का विकास और लोगों की निरंतर सेवा कर सकें। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़े श्योपुर जिले के कलेक्टर, आईजी, एसपी, डीएसओ समेत तमाम अधिकारियों से सीएम ने पूछा कि सबसे पहले यह बताएं कि सीएम जन सेवा अभियान को लोगों का कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि अबतक साढे 10 हजार शिविर लगाए जा चुके हैं और उसमें लोगों का बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है। सबसे ज्यादा आवेदन आयुष्मान भारत योजना के लिए आए हैं ग्रामीण जनता में जन सेवा अभियान के प्रति जन जागरूकता बढ़ी है।
समय पर राशन नहीं मिलने की शिकायत पर भड़के शिवराज
सीएम शिवराज ने बैठक में कहा कि राशन आपके ग्राम के तहत जिले में 4 गाड़ियों से राशन परिवहन का काम किया जा रहा है। अभी कुछ दिनों से शिकायत मिल रही है कि जिले में उचित मूल्य की दुकाने नियमित नहीं खुल रही। इस पर कलेक्टर ने सीएम को बताया कि मामले में लापरवाही मिलने पर 11 लोगों पर एफआईआर की गई, पेनल्टी भी लगाई गई है। साथ ही श्योपुर एसपी ने 4 लोगों की गिरफ्तारी की बात कही। सीएम ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि तीव्रता के साथ कार्रवाई करें, राशन व्यवस्था में गड़बड़ी करने वालों को हम छोड़ेंगे नहीं। श्योपुर में मंगलवार को चावल से भरे दो ट्रक पकड़े गए हैं। सीएम ने डीएसओ द्वारा गलत तथ्य प्रस्तुत करने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि गरीबों तक सही तरीके से राशन पहुंचे यह हमारी प्राथमिकता है डीएसओ को लापरवाही बरतने के लिए मैं तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करता हूं
210 योजनाओं पर चल रहा काम
श्पुयोर में कुल 210 योजनाओं के तहत कार्य किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इसमें से 77 योजनाएं पूरी हो गई हैं, 78 योजनाओं पर काम जारी है और 55 योजनाओं के लिए निविदा बुलाई गई हैं। सीएम ने कलेक्टर को कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में नजर बनाए रखें, अगर घटिया काम हुआ तो उसके लिए कलेक्टर जिम्मेदार होंगे। साथ ही सीएम ने शहरी क्षेत्रों में आवास योजना के कामों की धीमी गति पर भी नाराजगी जताई। जिले में 104 अमृत सरोवर चिन्हित हैं जिसमें से 52 का कार्य पूर्ण हो गया है।