इंदौर में भोजनालय के तंदूर से भडकी आग, तीन दुकानों सहित लाखों का माल जलकर खाक
इंदौर। गंगवाल बस स्टैंड के सामने स्थित श्रीजी भोजनालय में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही आग इस कदर विकराल हो गई कि उसने आसपास की तीन दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि गनीमत रही कि आग से कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।
पुलिस के मुताबिक छत्रीपुरा थाना क्षेत्र स्थित गंगवाल बस स्टैंड के पास प्रहलाद राठौर का श्रीजी भोजनालय। भोजनालय में खाना पकाने के लिए तंदूर जलाया गया था। सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे तंदूर में अधिक कोयला व लकड़ी डालने से अचानक आग भभक उठी। देखते ही देखते आग भोजनालय के शेड और चिमनी तक पहुंच गई। मौके पर मौजूद कर्मचारी भोजनालय में रखी गैस की टंकियां लेकर बाहर दौड़े। तब तक आग इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड और अंदर रखे फर्नीचर तक पहुंच चुकी थी। लोगों ने तत्काल आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक डायवर्ट कराया। इस बीच आग ने पड़ोस की तीन और दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया था। बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियों की मदद से आग को बुझाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो आग इतनी विकराल थी कि आधा किलोमीटर दूर से भी उसकी लपटें दिख रही थी।