एमपी में 93% लोगों को लगे दोनों डोज, सीएम शिवराज ने लोगों से की प्रिकॉशन डोज लगवाने की अपील
भोपाल। केंद्र सरकार की तर्ज पर गुरुवार से शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रिकॉशन डोज लगाने के लिए अभियान की शुरुआत कर दी। मध्य प्रदेश सरकार जनभागीदारी से 27 जुलाई, 17 और 31 अगस्त, 14 और 28 सितंबर को वैक्सीनेशन महा अभियान चलाएगी।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अभी संक्रमण हो रहा है कोविड से बचाव का सबसे प्रभावी अस्त्र अगर हमारे पास कोई है तो वह है कोविड वैक्सीन। इसलिए आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पीएम और भारत सरकार ने निशुल्क प्रिकॉशन डोज लगाने का फैसला किया। सीएम ने कहा कोविड से सुरक्षा चक्र के लिए प्रिकॉशन डोज जरूर लगवाएं।
प्रदेश में 93% लोगों को लगे दोनों डोज
सीएम शिवराज सिंह ने बताया कि अब तक हम कोविड वैक्सीन के 12 करोड़ 15 लाख डोज लगा चुके हैं। 93% से अधिक नागरिकों को दोनो डोज लग चुके हैं। मैं इस उपलब्धि के लिए प्रदेश की जनता का हृदय से आभार प्रकट करता हूं।