80 प्रतिशत दवा भारत में निर्मित हो रही हैं

प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होने इंदौर आई केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आप भारतीय संस्कृति और भारत के ब्राण्ड एम्बेसडर हैं, जन-भागीदारी से भारत को उच्च शिखर पर ले जाने में सक्रिय योगदान दें
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की बात दोहराते हुए कहा कि भारत कोई एक उत्पाद में नहीं बल्कि देश का हर जिला किसी न किसी विशेष उत्पाद से समृद्ध है। वाराणसी, कांजीवरम की साड़ियाँ, मुरादाबाद, सेलम के बर्तन, बासमती चावल, मसाले, हस्तशिल्प आदि उत्पादों की एक अपार श्रंखला है,
अमेरिका के बाद भारत में सबसे ज्यादा दवाओं का निर्माण होता है। लगभग 80 प्रतिशत दवाईयाँ भारत में बन रही हैं। यही नहीं हर साल अनेक देश से दो मिलियन लोग इलाज कराने भारत आते हैं।
NRI निवेश को लेकर वित्त मंत्री ने सवालों के जबाव दिए एवं मंत्री ने भारत में हो रही नवीन योजनाओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी के विज़न से जुड़ी जानकारियों को साझा किया।