निर्माणाधीन बिल्डिंग के 13वे फ्लोर से गिरे 8 मजदूर, 7 की मौके पर मौत, एक गंभीर घायल

गुजरात। अहमदाबाद में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां गुजरात विश्वविद्यालय के पास बन रही बहु मंजिला बिल्डिंग की लिफ्ट को रिपेयर करने का प्रयास कर रहे 8 मजदूर 13वी मंजिल का स्लैब टूटने से नीचे गिर पड़े। हादसे में 7 मजदूरों की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह गुजरात यूनिवर्सिटी के समीप एस्पायर-2 इमारत में निर्माण कार्य चल रहा था। यहां मजदूरों को लाने ले जाने का काम कर रही लिफ्ट 13वी मंजिल पर अचानक खराब हो गई। मजदूरों और मौके पर मौजूद कुछ कर्मचारियों ने पास ही स्लैब पर खड़े होकर लिफ्ट सुधारने का प्रयास शुरू किया। तभी स्लैब में लोड अधिक बढ़ने से आठों लोग जमीन पर गिर पड़े। लोगों के नीचे गिरते ही वहां चीख-पुकार मच गई। हादसे में 2 मजदूर ग्राउंड फ्लोर पर जबकि 6 मजदूर बेसमेंट में गिर पड़े।
पुलिस प्रशासन ने संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि हादसे में संजय नायक, जगदीश नायक, अश्विन नायक, मुकेश, राजमल खराड़ी, पंकज खराड़ी समेत 7 लोगों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए सोला सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।