60 वर्षीय बुजुर्ग ने किया महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास, कोशिश नाकाम होने पर शरीर के कर दिए टुकड़े

मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है जिसमें 60 वर्षीय व्यक्ति ने बलात्कार के असफल प्रयास के बाद एक महिला की हत्या कर दी। साथ ही शव के टुकड़े-टुकड़े करके ट्रेन के डब्बे में फेक दिया। आपको बता दें कि आरोपी की पहचान कमलेश पटेल के तौर पर हुई है और केस की निगरानी रेलवे पुलिस के अंतर्गत चल रही है।
वहीं पुलिस द्वारा बताया गया कि महिला 6 जून को अपने पति से झगड़ा करके घर से बाहर निकली थी। वो मथुरा जाने के लिए उज्जैन रेलवे स्टेशन पर बैठी थी। तभी कमलेश पटेल उसे बहला-फुसलाकर अपने घर चलने के लिए बोल रहा था। उसने महिला के खाने में नींद की गोलियां मिला दी थी। फिर रेप की कोशिश करने लगा। उसी दौरान महिला की आंखे खुल गई और वो होश में आ गई जिस कारण वह चिल्लाने लगी ये देख कर आरोपी ने गला दबाकर 37 वर्षीय महिला को मार दिया। फिर महिला के शरीर के टुकड़े कर इंदौर-नागदा और इंदौर-देहरादून पैसेंजर ट्रेनों में रख दिया।आपको बता दे की 37 वर्षीय पीड़िता के हाथ और पैर 10 जून को उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक ट्रेन में पाए गए। और बाकी के अंग 9 जून को इंदौर की एक ट्रेन में मिला। महिला के लापता होने के बाद परिजनों ने 12 जून रतलाम के बिपलांग थाने में FIR दर्ज करवा दी थी। मामले की जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने हत्यारे को पकड़ लिया और कड़ाई से पूछताछ करके पुलिस आरोपी से सारी सच्चाई उगलवा ली। साथ ही आरोपी के घर से वारदात में इस्तेमाल किए हथियार भी बरामद कर लिए गए है।