अटल पथ पर तोड़फोड़ करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, दोबारा थे डस्टबिन जलाने की फिराक में

भोपाल। राजधानी के टीटी नगर थाना क्षेत्र स्थित अटल पथ पर तोड़फोड़ के मामले में टीटी नगर थाना पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी एक बार फिर अटल पथ पर लगे डस्टबिन जलाने और बैंचे तोड़ने की फिराक में घूम रहे थे। बताया जा रहा है कि आरोपी दोबारा वारदात को अंजाम देने आए थे लेकिन इस बार वह पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
जानकारी के अनुसार 4 दिन पहले बुलेवर्ड स्ट्रीट पर लगे 28 डस्टबिन कुछ लोगों ने बम से फोड़ दिए थे। मामले में निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने संज्ञान लेते हुए टीटी नगर थाना पुलिस से शिकायत की थी। गुरुवार तड़के पुलिस को अटल पथ के पास दो युवक डस्टबिन में पटाखे रखते दिखे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों युवकों को पकड़ा तो उन्होंने पूर्व में अपने 4 साथियों के साथ डस्टबिन में बम रखकर जलाने की बात कबूली और कहा कि अब उनका प्लान अटल पथ पर लगी बैंचों को तोड़ने का था। पुलिस ने मामले में रायसेन रोड निवासी गजेंद्र अहिरवार, जहांगीराबाद निवासी दीपांशु कैथल, समर, मोहम्मद आदिल, संजीव जाट और ऋतिक जाटव को गिरफ्तार किया है।
