PFI के 23 सदस्यों के खिलाफ पेश की 5 हजार पन्नों की चार्जशीट
भोपाल- प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया केस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। एटीएस ने पीएफआई के 23 सदस्यों के खिलाफ अदालत में पहली चार्जशीट पेश की है। जिसमें बड़ा खुलासा किया है।
देश के खिलाफ साजिश का खुलासा
दरअसल, 23 सदस्यों के खिलाफ 5 हजार पन्नों की चार्जशीट में एटीएस ने बताया है कि सभी देश के खिलाफ साजिश रच रहे थे। सभी आरोपियों पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। बता दें कि एटीएस ने गिरफ्तारी के 179 दिन बाद ये चार्जशीट पेश की है।
एटीएस की रडार पर 100 से ज्यादा PFI के सदस्य
मध्य प्रदेश में फैले पीएफआई के नेटवर्क पर एटीएस ने पिछले दिनों बड़ी कार्रवाई की थी। पुलिस ने गिरफ्तार सदस्यों से पूछताछ के बाद 100 से ज्यादा सक्रिय सदस्यों को नोटिस दिया है। सभी एटीएस की रडार पर हैं। बता दें कि मध्यप्रदेश में पीएफआई के सदस्यों की लगातार गिरफ्तारी के बाद बड़े खुलासे हो रहे हैं। आरोपी PFI में प्रतिबंध लगाने के बाद भी भोपाल और कई अन्य जगहों पर 15 बैठकें कर चुके थे। प्रतिबंधित होने के बाद ATS लगातार सदस्यों को पकड़ रहा है। गिरफ्तार सदस्य लोगों को PFI की विचारधारा से जोड़ने का काम कर रहे थे। गिरफ़्तार सदस्य प्रदेश में सक्रिय और भोपाल को अपना अड्डा बनाया था।