44 लाख लखपति लाड़ली लक्ष्मी बन चुकी- मंगूभाई पटेल

मध्यप्रदेश विधानसभा के ‘बजट सत्र’ में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने अभिभाषण में लाड़ली लक्ष्मी योजना का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि 16 साल पहले लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की गई थी। इसके तहत 44 लाख लखपति लाड़ली लक्ष्मी बन चुकी है। जल्द ही सरकार लाड़ली बहना योजना शुरू करने जा रही है। इसके तहत महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये और हर साल 12 हजार रुपये दिए जाएंगे। इस राशि का उपयोग वह अपने परिवार के कल्याण में कर सकेंगी