4098 पदों पर भर्ती निकली, पढ़िए खबर

भोपाल- साल 2022 के अंतिम समय में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने बंपर भर्ती निकाली है। शुक्रवार को एक दिन में राज्य प्रशासनिक सेवा परीक्षा-2022 समेत 44 विज्ञापन जारी किए गए। इसके लिए पीएससी कार्यालय में रातभर विज्ञापन जारी होते रहे।
इन विज्ञापनों से करीब 4098 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनको मिलाकर 2022 में 5273 पदों के लिए पीएससी से कुल 54 विज्ञापन निकले। सबसे ज्यादा 38 विज्ञापन उच्च शिक्षा विभाग के हैं। दरअसल, हर विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अलग-अलग विज्ञापन निकाले जा रहे हैं,