इंदौर में बनेगा 35 मंजिला स्टार्ट-अप पार्क, CM शिवराज ने दी MSME से जुड़े लोगों को सौगात

भोपाल- आज होटल आमेर ग्रीन्स, भोपाल में आयोजित ‘मध्यप्रदेश MSME समिट 2023 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह,मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, महापौर मालती राय एवं MSMe सेक्टर से जुड़ी हस्तियां भी शामिल हुई।
मुख्यमंत्री शिवराज एवं सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में उपस्थित हज़ारों उद्यमियों को संबोधित करते हुए CM शिवराज सिंह चौहान ने एमएसएमई सेक्टर में काम करने वाली इकाइयों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में जो काम लघु उद्योग कर सकते हैं, वो बड़े उद्योग भी नहीं कर सकते हैं। हम आपको आश्वस्त करते हैं कि बड़े निवेश लाने के प्रयास करते रहेंगे, लेकिन छोटों को किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे।
अपना मध्यप्रदेश पहले टूटी-फूटी सड़कों के लिए जाना जाता था। गड्ढों में सड़क की कि सड़क में गड्ढा या गडम-गड्ढा इसका पता नहीं चलता था। तब भोपाल से सागर जाना होता था तो रोड से नहीं ट्रेन से जाया करते थे। सड़कों के साथ ही अब हम अब अटल एक्सप्रेस-वे, विंध्य एक्सप्रेस-वे, नर्मदा एक्सप्रेस-वे बना रहे हैं, लेकिन ये केवल एक्सप्रेस-वे नहीं होंगे। इनके दोनों तरफ इंडस्ट्रियल क्लस्टर डेवलप कर टाउनशिप बसाई जाएगी और उद्योगों के अनुकूल ईको सिस्टम बनाया जाएगा।
वैसे तो मप्र के इंदौर शहर नित नई ऊंचाई चढ़ रहा हैं वही मुख्यमंत्री शिवराज ने कार्यक्रम में इंदौर को एक और सौगात देते हुए बताया कि इंदौर में हम 35 मंजिला स्टार्ट-अप पार्क बना रहे हैं, जिसमें एक ही जगह 20 हजार लोगों को रोजगार से जोड़ेंगे। यानी यह बिल्डिंग मप्र की सबसे बड़ी कॉरपोरेट बिल्डिंग होगी जिसमें इतनी बड़ी संख्या में लोग काम कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने हँसते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में खुलकर निवेश कीजिये। यह मत सोचिए कि 3-4 महीने में चुनाव आने वाले हैं; आगे भी हम ही आने वाले हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके कार्यकाल में मध्यप्रदेश में जिन विभागों के माध्यम से रिकॉर्ड तोड़ अचीवमेंट किए हैं उसकी जानकारी भी दी। इम्पोर्ट एक्सपोर्ट से जुड़े आंकड़े भी दिए। ताकि msme सेक्टर में काम करने वालो का मप्र के प्रति विज़न क्लियर हो सके। हालांकि कुछ वर्षों में मप्र में काफी निवेश आया हैं जिसमे उद्योगपतियों की पहली पसंद इंदौर शहर हैं। जहाँ से एयरपोर्ट और अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी ज्यादा बेहतर हैं इसलिए निवेश का सबसे बड़ा शहर इंदौर विकसित होता जा रहा हैं। इसलिए शिवराज सरकार भी इन्फ्रास्ट्रक्चर के मामले में इंदौर को ज्यादा से ज्यादा मजबूत बनाने की दिशा में काम करती दिखाई दे रही हैं।