दतिया में दीवार गिरने से 3 लोग घायल, गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश
दतिया। दतिया के किला चौक में दीवार गिरने से तीन लोग घायल हो गए । गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही घायलों के निशुल्क उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। घटना में दो मजदूर भाई व एक व्यवसायी हैं। घटना कि सूचना मिलते है गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कलेक्टर व एसपी को तत्काल घटना स्थल पहुचने के निर्देश दिए। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुचाया गया। गृह मंत्री ने डीन मेडिकल कॉलेज व सीएचएमओ को भी घायलों को त्वरित उपचार करने के निर्देश दिए। घायलों का उपचार जारी है।घटना क्यों हुई इसकी जांच भी के निर्देश कलेक्टर को दिए गए है।
गृह मंत्री ने कहा है कि आवश्यकतानुसार घायलों को उपचार के लिए बड़े अस्पतालों में भी भेजा जाएगा ।
[
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने घायलों के नि:शुल्क उपचार के दिये निर्देश
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया के किला चौक क्षेत्र में दीवार गिरने से घायल हुए 3 लोगों के समुचित नि:शुल्क उपचार के निर्देश जिला प्रशासन को दिये हैं। डॉ. मिश्रा ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, सीएमएचओ और डीन मेडिकल कॉलेज दतिया से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिये हैं।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने आश्वस्त किया है कि घायलों का पूरा इलाज नि:शुल्क होगा, चाहें कितनी भी राशि की आवश्यकता हो, किसी भी बड़े अस्पताल में रेफर करने की जरूरत हो। घायलों के परिवारों को इलाज की चिंता करने की जरूरत नहीं है। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कलेक्टर को हादसे की बिन्दुवार जानकारी आधारित रिपोर्ट प्रस्तुत करने को निर्देशित किया है।