गौरीकुंड में भीषण भूस्खलन में 3 लोगों की मौत, 17 लापता

उत्तराखंड- बारिश में उत्तराखंड प्रदेश हो या अन्य पहाड़ी प्रदेश इन जगह भूस्खलन और आपदा आना निरंतर होने वाले जैसा हैं पर इन घटनाओं में आमजन बहुत पीड़ित हो जाता हैं। आज रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड में भीषण भूस्खलन में 3 लोगों की मौत हो गई और 17 लोग लापता हैं। गौरतलब है कि पहाड़ से आए भारी मलबे में सड़क किनारे बनी 2 दुकानें और ढाबे बह गए। इन दुकानों और ढाबों में 4 स्थानीय लोग और 16 नेपाली मूल के लोग थे। SDRF द्वारा सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है।
रुद्रप्रयाग में खराब मौसम के कारण उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का गौरीकुंड दौरा रद्द करते हुए अपना बयान दिया और कहा यह घटना बेहद दुखद है। अब तक 17 लोगों के लापता होने की खबर है। बचाव कार्य जारी है। सभी एजेंसियां मौके पर हैं…अभी हमारी प्राथमिकता लापता लोगों को ढूंढना है। प्रशासन द्वारा पूरी मदद की जा रही है।