आज से बैंकों में बदले जाएंगे 2000 के नोट
भोपाल- 2000 के नोट बदलने की प्रक्रिया बैंकों मे आज से 30 सितंबर तक चलेगी। जिसके अंतर्गत एक दिन में व्यक्ति किसी बैंक में जाकर 10 नोट बदलवा सकता हैं। RBI की गाइडलाइंस के अनुसार ऐसे लोग जिनके पास बैंक एकाउंट नहीं है, वह भी बदल सकते हैं बैंक में जाकर नोट।
यह फैसला बीती 19 मई को आरबीआई ने क्लीन नोट पॉलिसी के तहत लिया था। सितंबर माह के बाद 2000 के नोट हो जाएंगे चलन से बाहर। साथ बैंकों को RBI ने साफ निर्देश दिए हैं जिसमें बैंकों को बुजुर्ग और विकलांगों के लिए विशेष व्यवस्था करने को लेकर कहा गया हैं।