150 सीट भाजपा की झोली में आएगी- कैलाश विजयवर्गीय

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय होली के त्योहार के समय अलग रंग में नजर आए। उनके बेटे आकाश ने बालिंग की और विजयवर्गीय ने बल्ला थाम चौके-छक्के लगाए। दरअसल हर साल विजयवर्गीय होलिका दहन के समय मोहल्ले में गली क्रिकेट खेलते है। ऐसा वे ३०-३५ सालों से करते है। विजयवर्गीय ने कहा कि राजनीतिक व्यस्तता के कारण गली के लोगों से मिलने का समय नहीं मिलता। होली के त्योहार के दौरान रातभर उनके साथ क्रिकेट खेलता हुं। इस मौके पर उन्होंने राजनीति से जुड़ी बातें भी की। उनसे पूछा कि इस बार भाजपा कितनी सीटें प्रदेश में लाएगी, तो उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में हम ओवर काॅन्फिडेंस में थे, इसलिए दो-तीन सीटें कम आई थी, लेकिन इस बार प्रदेश में भाजपा का रंग दिखाई देगा। कम से कम डेढ़ सौ सीटें भाजपा की झोली में आएगी। विजयवर्गीय ने कहा कि इस बार भाजपा कई नए चेहरों को मौका देगी। नया नेतृत्व भी आना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का रंग फीका पड़ गया है। उनके पास न नीति है न नेता बचे है
