11-13 अप्रैल नवप्रवर्तन महोत्सव का आयोजन

एमपी स्टार्टअप सेंटर, एमएसएमई विभाग, मध्यप्रदेश शासन के सहयोग से, आंचलिक विज्ञान केंद्र भोपाल में नवाचार और स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र की संस्कृति को बढ़ावा देने एवं स्कूल एवं कॉलेज के छात्रों एवं ग्रासरूट स्तर के नवप्रवर्तकों को लाभ देने के उद्देश्य से 11-13 अप्रैल, 2023 के दौरान नवप्रवर्तन महोत्सव 2023 का आयोजन किया जा रहा है।
नवप्रवर्तन महोत्सव का उद्घाटन श्री ओमप्रकाश सखलेचा, मंत्री, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, मध्य प्रदेश सरकार के कर कमलों द्वारा दिनांक 11 अप्रैल, 2023 को प्रातः 10:00 बजे, प्रो. सुनील कुमार, कुलपति, आरजीपीवी, भोपाल एवं श्री पी नरहरि, आईएएस, आयुक्त उद्योग एवं सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, मध्यप्रदेश शासन की गरिमामयी उपस्थिति में किया जाएगा।