दसवीं पास प्लंबर ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को कॉल कर दी थी जान से मारने की धमकी

भोपाल। सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को व्हाट्सएप कॉल कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पेशे से प्लंबरिंग का काम करता है और उसने खुद को इकबाल कास्कर ग्रुप का आदमी बताते हुए सांसद तो कॉल कर जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुट गई है कि उसने किसके कहने पर कॉल किया था।
जानकारी के अनुसार 18 जून 2022 को भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को अन्तर्राष्ट्रीय नंबर से एक व्हाटसएप कॉल आया था। कॉल उठाने पर अज्ञात व्यक्ति ने सांसद से कहा कि तीन दिन मे तुम्हारी हत्या कर देंगे। उसने खुद को इकबाल कास्कर का आदमी बताया। सांसद ने अपनी हत्या का कारण पूछा तब उक्त अज्ञात व्यक्ति ने कहा था कि मुझे सूचना देनी थी तो दे दी। साइबर क्राईम ब्रांच भोपाल की टीम तकनीकी जांच में मिले तथ्यो के आधार पर हैदराबाद गई और आरोपी को ट्रेस किया।
लुक आउट सर्कुलर जारी कर किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने लुक आउट सर्कुलर जारी कर हैदराबाद निवासी 10वी पास आरोपी शेख नाजिर को दिल्ली से हैदराबाद की फ्लाईट इंटरचेंज के दौरान इमिग्रेशन से प्राप्त जानकारी के आधार पर दिल्ली से गिरफ्तार किया।