विदिशा में बाढ़ में फंसे 100 लोग, एयरलिफ्ट करने कलेक्टर ने मांगी एयरफोर्स से मदद
भोपाल। मध्य प्रदेश के कई जिलों में पिछले 36 घंटे से लगातार बारिश जारी है। कई जगह घरों में पानी भर जाने के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। वहीं विदिशा में बने बाढ के हालात के कारण 100 ग्रामीण चारों तरफ से पानी से घिर गए। अब ग्रामीणों को सकुशल बाहर निकालने के लिए एयर फोर्स से मदद मांगी गई है।
विदिशा कलेक्टर ने भारतीय एयरफोर्स के ज्वाइंट सेक्रेटरी हरदीप बैस को पत्र लिखकर बाढ़ में फंसे 100 लोगों को एयरलिफ्ट करने के लिए मदद मांगी है। उन्होंने पत्र में बताया कि शासकीय संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय के समीप ग्राम कस्बा बासौदा के करीब 100 लोग बाढ़ में फंस गए हैं। साथ ही उन्होंने बाढ में फंसे अन्य लोगों के बारे में जानकारी देने के लिए भी एसडीएम रोशन राय और तहसीलदार कमल मंडेलिया के नंबर जारी किए हैं।