दिल्ली में धरने पर बैठे पहलवानों को हिरासत में ले लिया
दिल्ली- जंतर_मंतर से पहलवानों का धरनास्थल दिल्ली पुलिस ने पूरी तरह से हटाया. भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एक महीने से अधिक लंबे पहलवानों के धरने को लेकर दिल्ली पुलिस ने सख्त रुख अपना लिया है. दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर से नए संसद भवन की ओर मार्च कर रहे पहलवानों को हिरासत में ले लिया. दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर से पहलवानों का तंबू भी हटा दिया है.
नए संसद भवन तक जाने के लिए निकले पहलवानों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी. पुलिस ने साक्षी मलिक समेत कुछ पहलवानों को हिरासत में ले लिया. पहलवान नए संसद भवन तक शांतिपूर्ण मार्च निकालने पर अड़े रहे. पहलवानों ने शांतिपूर्ण मार्च निकालने को अपना अधिकार बताया और दिल्ली पुलिस पर देश विरोधी कहने का भी आरोप लगाया टेंट,पंडाल, गद्दा, कूलर और सभी प्रबंध हटाए गए. धरनास्थल पूरी तरह से खाली किया गया. दिल्ली पुलिस और RAF ने जंतर मंतर को छावनी में तब्दील कर दिया है. जानकारी के अनुसार कई पहलवानों को हिरासत में लिया गया है!