जब लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप का सामान होटल प्रबंधन ने बाहर निकाला

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव हमेशा चर्चाओं में किसी न किसी कारण रहते हैं। इस बार भी उनको बिना बताए होटल का कमरा खाली करना पड़ा, वह भी होटल प्रबंधन द्वारा। हालांकि मामला वाराणसी के कैंट रोडवेज क्षेत्र स्थित एक होटल के कमरे से बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव का सामान निकाल कर रिसेप्शन काउंटर पर रख दिया गया। जिस समय सामान निकाला गया, उस दौरान तेज प्रताप यादव होटल में नहीं थे। घटना को लेकर तेज प्रताप यादव के निजी सहायक ने सिगरा थाने में तहरीर देकर होटल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
तेज प्रताप यादव के स्टाफ ने स्थानीय थाने में इस घटना की शिकायत की है और उनका कहना है कि यह तेज प्रताप की सुरक्षा में सेंध साबित हो सकता था इसलिए उचित कार्यवाही करें।