हमने आतंकवाद की फंडिंग पर रोक लगाई- राजनाथ

जम्मू-भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई शुरू की और पहली बार देश ही नहीं दुनिया ने जाना की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का मतलब क्या होता है।
एक समय था जब भारत आतंकवादियों से बहुत ज्यादा परेशान हुआ करता था आए दिन बम ब्लास्ट आतंक से जुड़ी आतंकवादियों की घटना भारत की छवि और भारतीयों का मनोबल गिराने का काम करती थी पर अब 21वी सदी का भारत मजबूत खड़ा दिखाई दे रहा है जो आतंकवाद की कमर तो थोड़ी रहा है।
हमने आतंकवाद की फंडिंग पर रोक लगाई, हथियारों और ड्रग्स की सप्लाई पर रोक लगाई और आतंकवादियों के सफाए के साथ-साथ जो भूमिगत वर्कर्स का नेटवर्क यहां काम करता है उसे भी छिन्न-भिन्न करने का काम हो रहा है।