वारिस पंजाब दे मुखिया अमृतपाल सिंह के संबंध ISI से!

देश का कुख्यात वारिस पंजाब दे का चीफ अमृतपाल सिंह अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने शनिवार (19 मार्च) को बड़ी कार्रवाई करते हुए खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के कई साथियों को गिरफ्तार किया था। हालांकि, अमृतपाल भागने में सफल हो गया जिसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इस बीच बड़ा खुलासा हुआ है। जिस बात की आशंका जताई जा रही थी, वो सच साबित हुई है. पंजाब पुलिस की ओर से कहा गया है कि अमृतपाल का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) से कनेक्शन है।

अमृतसर के डीआईजी स्वपन शर्मा ने दावा किया कि उनके कुछ पाकिस्तान-आईएसआईएस लिंक थे। हमें उसे (अमृतपाल सिंह) पकड़ने के लिए निर्देश दिया गया था।. पीछा करते हुए वह हमसे आगे एक लेन की लिंक रोड पर आ गया। हमसे आगे निकलने के दौरान वह 5-6 मोटरसाइकिल सवारों से टकरा गया, इनमें से कुछ हमें पीछा करने से रोकने के मकसद से थे. मेहतपुर में दो कारों को बरामद कर लिया है। हमने सात अवैध हथियार भी बरामद किए हैं।

राज्य में कानून व्यवस्था दुरुस्त है। 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 7 अवैध हथियार, 300 से अधिक बुलेट, 3 गाड़ियां बरामद की गई हैं। (अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए) सर्च ऑपरेशन चल रहा है। मामले में जांच की जा रही है।

एसएसपी स्वर्णदीप सिंह ने बताया कि लोगों को कानून व्यवस्था पर विश्वास दिलाने के लिए हम फ्लैग मार्च निकाल रहे हैं। ISI कनेक्शन को लेकर जांच जारी है। हमें इनकी एक गाड़ी मिली है, उसमें से एक जानलेवा हथियार, 57 जिंदा कारतूस और एक वॉकी-टॉकी सेट बरामद हुआ है।

कुछ दिनों पहले थाने का घेराव करके जिस प्रकार से पंजाब पुलिस के साथ बर्बरता की गई थी देश में उन वीडियो फोटो को बाहर करते हुए खालिस्तानी यों ने अपनी ताकत दिखाई थी जिसके बाद भारत सरकार की खुफिया एजेंसी सतर्क हो गई थी जानकारी जुटाने पर लग गई थी जानकारी मिलते ही धर दबोचा गया था जिसने समर्थकों को पर अमृतपाल भागने में कामयाब हुआ, पर अमृतपाल की खोजबीन जांच एजेंसियां कर रहे हैं जब उसकी गिरफ्तारी होगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us