जबलपुर में उपराष्ट्रपति का आगमन हुआ

21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मध्यप्रदेश की धरती जबलपुर पर दिल्ली से उपराष्ट्रपति जगदीप धनकर का आगमन हुआ, उनके स्वागत के लिए मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल डुमना एयरपोर्ट पर उपराष्ट्रपति का स्वागत सत्कार किया। प्रोटोकॉल के तहत उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आज योग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने में कामयाब हो गया है हर वर्ष की तरह 21 जून पर मप्र समेत प्रत्येक जिलों में सरकारी, गेर सरकारी संस्थाओं द्वारा योग के बड़े-बड़े आयोजन किए जाने लगे हैं। देश से बाहर भी अन्य देश भी इस आयोजन में अपनी सहभागिता बढ़ चढ़कर लेने लगे हैं। इन प्रयासों से अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी योग स्थापित हो चुका है। मप्र सरकार भी हर जिला केंद्र पर बड़े बड़े आयोजन कर योग के फायदे लोगों तक पहुँचाने में और प्रचार प्रसार करने में बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही हैं।