9 जुलाई को भोपाल में रहेंगी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

भोपाल- वत्सल भारत का कार्यक्रम नौ जुलाई को आयोजित होगा जिसमें मोदी कैबिनेट की तेजतर्रार नेत्री केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शामिल होंगी। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के तत्वावधान में होगा। कार्यक्रम में 9 साल में बच्चों के हित में केंद्र की योजनाओं और उपलब्धियों की रिपोर्ट कार्ड पेश कर सकती हैं।
जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में मध्य प्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ के बाल अधिकार आयोग के अध्यक्ष सदस्य भाग लेंगे। इसके अलावा तीनों राज्यों के सभी ज़िलों के बाल कल्याण समिति जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड,जिला बाल विकास अधिकारी समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता शामिल होंगे।