पहलवान और बृजभूषण सिंह विवाद के बीच खेल मंत्री की मध्यस्थता से निकला विवाद खत्म करने वाला रास्ता

दिल्ली-सांसद बृजभूषण सिंह और पहलवानों के बीच रहा विवाद की मध्यस्था हेतु सरकार की तरफ से केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बातचीत की और प्रिंस क संबोधित करते हुए बताया कि पहलवानों के साथ सकरात्मक बातचीत बहुत संवेदनशील मु्द्दे पर हुई है। लगभग 6 घंटे चली इस बैठक में जिन मुद्दे पर चर्चा हुई है उसमें जो आरोप लगाए गए हैं उन आरोपों की जांच पूरी करके 15 जून तक चार्जशीट दायर की जाए और रेसलिंग फेडरेशन का चुनाव 30 जून तक किया जाए। रेसलिंग फेडरेशन की आंतरिक शिकायत समिति बनाई जाए और उसकी अध्यक्षता कोई महिला करे।
पहलवानों ने अनुरोध किया कि 3 कार्यकाल पूरा कर चुके बृजभूषण सिंह और उनके सहयोगियों को दोबारा नहीं चुना जाना चाहिए। उन्होंने मांगी की कि पहलवानों के खिलाफ सभी एफआईआर वापस ली जाए।