भोपाल में प्रधानमंत्री के आगमन पर ट्रैफिक व्यवस्था कुछ ऐसी रहेगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को भोपाल के दौरे पर रहेंगे। इसके चलते शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक बदली रहेंगी। जनता को परेशानी से बचाने केक लिए यातायात पुलिस ने वैकल्पिक रास्ता का प्लान जारी किया है।

सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक

  • रोशनपुरा चैराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा एवं मछलीघर तिराहा से गांधी पार्क तिराहा तक भारी वाहन, व्यावसायिक वाहन और अनुमति प्राप्त वाहन का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
  • रोशनपुरा चौराहा से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, वीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा एवं पॉलिटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा तक आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
  • सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक
  • मालवीय नगर/एयरटेल तिराहा से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा एवं मछलीघर तिराहा से गांधी पार्क तिराहा तक सामान्य दोपहिया, चार पहिया एवं लोक परिवहन वाहन का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
  • दोपहर 2.40 से शाम 3.30 बजे तक
  • पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा से कोर्ट चैराहा जेल रोड की ओर, बोर्ड ऑफिस से व्यापम की ओर, 1250 चैराहा से व्यापम की ओर, नूतन कॉलेज से 06 नंबर- व्यापमं की ओर, अर्जुन नगर चैराहा से नूतन कॉलेज की ओर, बिट्ठन मार्केट से सुभाष स्कूल की ओर, बोर्ड आफिस से मानसरोवर तिराहा की ओर, गणेश मंदिर से रानी कमलापति स्टेशन की ओर आवश्यकतानुसार यातायात प्रतिबंधित रहेगा ।
  • इन रास्तों का करें उपयोगरोशनपुरा चौराहा से भारत टॉकीज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार महिया, जीप/कार बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पीएचक्यू तिराहा होते हुए भारत टॉकीज की ओर आवागमन कर सकेंगे।
  • रोशनपुरा से भारत टॉकीज, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुये बोर्ड ऑफिस चैराहा,डी बी मॉल, प्रेस कॉम्पलेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ईओडब्ल्यू ऑफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैंदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चैराहा, बोगदापुल से होकर भारत टॉकीज होते हुये आवागमन कर सकेगी।
  • नये शहर से पुराने भोपाल की ओर आवागमन करने वाले वाहन रोशनपुरा न्यूमार्केट से पॉलिटेक्निक चैराहा, कमलापार्क, रेतघाट चैराहा होकर आवागमन कर सकेंगे एवं एमपी नगर जोन-1, 2 से पुराने शहर की ओर आवागमन करने वाले वाहन चेतक ब्रिज सावंतिका पेट्रोल पंप होकर आवागमन कर सकेंगे। लिंक रोड नंबर-3 पर आवागमन जारी रहेगा।
  • RKMP रेल्वे स्टेशन एवं बीयू हेलिपेड  की तरफ व्यवस्था
  • सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तकबागसेनिया थाने से मानसरोवर तिराहा तक एवं बोर्ड आफिस चैराहे से बागसेवनिया थाना तिराहा तक मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।
  • रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की ओर आने-जाने वाले वाहन के लिए यात्री रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 की ओर से स्टेशन में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। केवल प्लेटफॉर्म नंबर-5 से स्टेशन में प्रवेश कर सकेंगे।
  • बोर्ड आफिस की ओर से जाने वाले वाहन गोविन्दपुरा टर्निंग, आईएसबीटी बस स्टेण्ड, सांची दुग्ध संघ, हबीबगंज स्टेषन प्लेटफार्म नम्बर-05 का उपयोग किया जा सकेगा । 
  • मिसरोद की ओर से आने वाले वाहन बागसेवनिया थाना तिराहा से अरविन्द विहार काॅलोनी मार्ग का उपयोग कर एम्स अस्पताल, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका होते हुए प्लेटफार्म नम्बर-05 की ओर आवागमन कर सकेंगे ।
  • इन रास्तों का उपयोग करेंबागसेवनिया, बावड़िया ओवर ब्रिज से शाहपुरा, मनीषा मार्केट एवं कोलार रोड से अरेरा कॉलोनी, 12 नम्बर मार्केट, 10 नम्बर मार्केट की ओर आवागमन कर सकेंगे।
  • मिसरोद थाना चैराहा से सलैया गांव होते हेतु बावड़िया कला की ओर वाहन आवागमन कर सकते हैं ।
  • कोलार तिराहा, मंदाकनी चैराहा, गोल जोड़ 11 मिल ब्रिज मार्ग से आवागमन कर सकेंगे 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us