वो एक फोन… और बदल गई शिवराज सिंह चौहान की किस्मत

नई दिल्ली: राजनीति के गलियारों से एक ऐसा सनसनीखेज किस्सा सामने आया है जिसने दशकों पुराने एक रहस्य पर से पर्दा उठा दिया है। केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद इस हैरतअंगेज घटना का खुलासा किया, जिसके बाद सियासी हलकों में हलचल तेज हो गई है। ये बात उस समय की है जब शिवराज सिंह चौहान विदिशा से सांसद थे और मोबाइल फोन का दौर नहीं था। अपने क्षेत्र में दौरे पर निकले शिवराज तक एक संदेश पहुंचा कि, दिल्ली से आडवाणी जी बात करना चाहते हैं। शिवराज ने तुरंत एक दुकान से फोन लगाया। दूसरी तरफ से लालकृष्ण आडवाणी की आवाज आई, “कुछ मत पूछो, सीधे दिल्ली आ जाओ।”
मन में हजारों सवाल, दिल्ली पहुंचे शिवराज
आडवाणी जी के इस हुक्म ने शिवराज की धड़कनें बढ़ा दीं। आखिर ऐसी क्या बात हो गई थी? मन में तरह-तरह की आशंकाएं लिए शिवराज भागे-भागे दिल्ली पहुंचे। आडवाणी जी के सामने पहुंचते ही उनकी घबराहट और बढ़ गई। शिवराज ने एक पॉडकास्ट में बताया, “मैं दिल्ली पहुंचा तो आडवाणी जी ने मेरी तरफ एक कागज बढ़ाया और कहा- इसे भरो, तुम अमेरिका जा रहे हो। यह सुनते ही शिवराज चौंक गए। उन्होंने हैरान होकर कहा, “मैं..? मैं तो गांव का आदमी हूं, धोती-कुर्ता पहनता हूं। अमेरिका में मेरा क्या काम..?”

खुला सबसे बड़ा राज: यह थी आडवाणी की ‘सीक्रेट डील’
तब आडवाणी जी ने उस राज पर से पर्दा उठाया जिसने शिवराज की जिंदगी बदल दी। उन्होंने बताया कि अमेरिका ने भारत से दो युवा नेताओं को अपने देश में आमंत्रित किया था- एक सत्ता पक्ष से और एक विपक्ष से। उस समय भाजपा विपक्ष में थी और आडवाणी जी ने विपक्ष के युवा चेहरे के तौर पर शिवराज सिंह चौहान को चुना था। सबसे हैरान करने वाली बात ये थी कि, आडवाणी जी ने खुद शिवराज का अमेरिका जाने का फॉर्म भरा। वे सवाल पूछते गए और शिवराज जवाब देते गए। यह किस्सा बताता है कि कैसे एक फोन कॉल ने शिवराज सिंह चौहान को सीधे भारत के एक गांव से दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका पहुंचा दिया। यह घटना आडवाणी के भरोसे और शिवराज की क्षमता का सबसे बड़ा प्रमाण है।